बस्ती, जनवरी 23 -- महादेवा, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थानाक्षेत्र के गौरा उपाध्याय में रणजीत की आत्महत्या के मामले उलझता नजर आ रहा है। मृतक की पत्नी ने उसकी प्रेमिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। कहा कि इसी दबाव के चलते रणजीत ने आत्महत्या कर लिया। पत्नी ने पुलिस से मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। बताते चलें कि रणजीत निवासी गौरा उपाध्याय का शव घर में लटकता मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रणजीत पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। 16 दिन पहले वह प्रयागराज से गांव लौटा था। वह परिवार और ग्रामीणों से बातचीत कम करता था। अधिकांश समय उसके फोन पर कॉल आती थी और वह बात करता था। म...