बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- प्रेमिका के घर तीज मनाने आये सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने दबोचा दहेज और प्रत्नी प्रताड़ना के आरोप में कोर्ट से जारी हुआ था वारंट नालंदा के उगवां गांव में छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। छुट्टी लेकर जम्मू से प्रेमिका के घर तीज का पर्व मनाने आना एक सीआरपीएफ जवान के लिए महंगा साबित हुआ। महिला थाने की पुलिस ने दहेज और पत्नी प्रताड़ना के आरोप में प्रेमिका के घर से जवान को धर दबोचा। गिरफ्तार जवान नालंदा जिले के बिंद थाना के बनीपुर गांव का है। उसकी गिरफ्तारी नालंदा के ही सारे थाना के उगवां गांव से हुई है। प्रेमिका तीन बच्चों की मां है। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि जवान वर्तमान में जम्मू के नगरौटा में तैनात हैं। मंगलवार को अव...