नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं, जिनके सत्संग में देश-दुनिया से हजारों भक्त पहुंचते हैं। राधावल्लभ संप्रदाय से जुड़े महाराज जी की भक्ति और सरल जीवनशैली लाखों को प्रेरित करती है। वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में उनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है। लेकिन महाराज जी के स्वास्थ्य और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दर्शन के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन और टोकन सिस्टम अपनाया गया है। अगर आप दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो आइए जानें अपॉइंटमेंट बुकिंग, टोकन प्रक्रिया, समय, स्थान और अन्य डिटेल्स।अपॉइंटमेंट बुकिंग की प्रक्रिया प्रेमानंद जी महाराज से एकांतिक वार्तालाप के लिए श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम से संपर्क करें। आधिकारिक वेबसाइट https://vrindavanrasmahima.com/ पर 'Dar...