कन्नौज, जनवरी 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर गांव में लंबे समय से नालियों और सडक़ों का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। पानी निकासी के लिए नालियों और सडक़ का निर्माण कराया जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं, जबकि धरातल पर लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में तरस रहे हैं। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि गांव की गलियां तालाब बन जाती हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। घरों के सामने गड्ढे खोदकर पानी इक_ा करना पड़ता है। जब गड्ढे भर जाते हैं, तो पानी इधर-उधर फैल जाता है, जिससे गंदगी फैलती है और संक्रामक बीमारि...