बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में चोर सूने घर का ताला तोड़कर बर्तन व गृहस्थी का सामान ले गए। वहीं खेतों में लगे दो सोलर पंप भी चोर उखाड़ ले गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। गिरवां थाने के प्रेमपुर गांव निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे परिवार के साथ शहर में रहते हैं। गांव के घर में जब कभी आना-जाना होता है। दो दिसंबर को चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और सिलाई मशीन समेत बर्तन व अन्य गृहस्थी का सामान ले गए। उधर, प्रेमपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह व धर्मपाल के खेत से चोर रात में सोलर पंप खोल ले गए। पीड़ितों ने गांव के एक व्यक्ति पर चोरी की आशंका जताई है। बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ रात में घूमता है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...