कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के प्रेमपुर में आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान चलाया गया। बुधवार को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत की टीम ने 30 अन्ना मवेशियों को पकड़ कर केयरटेकर वहां से तीन अलग-अलग गौशालाओं में भिजवा दिया। मालूम हो कि क्षेत्र में अन्ना मवेशियों के द्वारा फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जिससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित और परेशान थे। प्रेमपुर क्षेत्र के किसान रामनरेश यादव, बलवीर सिंह यादव, नंदकिशोर शाक्य, शैलेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार, देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार सहित कई अन्य किसानों के द्वारा सचिव शिवम कुमार से आवारा मवेशियों को लेकर फसल में अत्यधिक नुकसान किए जाने की शिकायत की गई थी। जिसमें सचिव के द्वारा गाड़ी की व्यवस्था करवा कर ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र कुमार की मौजू...