धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना क्षेत्र की दो किशोरियां बाल-बाल बच गईं। दोनों की उम्र महज 13 से 14 साल हैं। पश्चिम बंगाल के रानीगंज जामुड़िया का सोनू खान नामक युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर एक किशोरी को अपने साथ जाने के लिए तैयार किया था। किशोरी अपने साथ अपनी सहेली को भी ले गई थी। किशोरियों की चतुराई और धनसार पुलिस की सक्रियता से दोनों बच गईं। ऐसे तो सोनू खान निकाह की बात कह कर किशोरी को साथ ले गया था, लेकिन पुलिस आरोपी की मंशा जानने में जुट गई है। सोनू खान और धनसार की किशोरी की बातचीत मोबाइल पर ही शुरू हुई थी। मोबाइल पर बातचीत में ही आरोपी ने किशोरी को आकर्षित कर लिया। उसने अपनी कथित प्रेमिका को अपने साथ जाने को भी तैयार कर लिया। पांच जुलाई की सुबह आरोपी धनबाद पहुंचा। इधर, दोनों किशोरी अपने-अपने घरों में स्कूल जाने की ...