मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उसका शोषण किया। बाद में 3 नवंबर 2025 को दबाव बनाने पर कोर्ट मैरिज किया, लेकिन उसे घर नहीं ले गया। पीड़िता जब आरोपी के घर पहुंची तो उसके माता-पिता और भाइयों ने दहेज में पांच लाख व बुलेट मोटर साइकिल की मांग की। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर भगा दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने युवती के पति, सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...