मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी तीन बच्चों की मां को एक युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने उसका पति से तलाक करा दिया। शादी का झांसा देकर एक साल तक शोषण किया। बाद में निकाह के लिए दबाव बनाने पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने कटघर एसएचओ को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना कटघर के दससराय चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिन एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चे भी हैं। महिला के अनुसार करीब एक साल पहले दससराय चौकी क्षेत्र के ही रहमतनगर गली नंबर 8 निवासी युवक उसके संपर्क में आया। युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में उसे बहलाफुसला कर पति से उसका तलाक करा दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद एक साल से उसका शोषण कर रहा है। पीड़ित...