साहिबगंज, मई 27 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गई है। राज्य में इस बार समय से पहले मॉनसून प्रवेश कर जाने की संभावना है। बीते तीन दिनों से यहां रूक-रूककर प्री मानसून बारिश हो रही है। साहिबगंज व आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह से अच्छी खासी बारिश हुई । रिपोर्ट के अनुसार,सोमवार को जिला में औसत वर्षापात करीब 38 मिमी. दर्ज किया गया है। जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में रविवार से लेकर सोमवार तक अच्छी बारिश हुई है। उधर, जिले के अधिकांश किसानों ने बिचड़ा गिराने के लिए अभी तक धान खेत तैयार नहीं किये हैं । बारिश से खेत दलदली हो जाने से बिचड़ा गिराने में परेशानी होगी। दरअसल, आमतौर पर किसान जेठ महीने में अपने खेतों की जुताई करते हैं । फिर कुछ दिनों तक खेत को धूप में यूं छोड़ देने से हानिकारक कीट, खर पतवार आदि नष...