गोंडा, जनवरी 14 -- रुपईडीह। किसान इंटर कॉलेज बराराय मल्लापुर में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है । परीक्षा में 415 बच्चें शामिल हो रहे हैं । विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है । परीक्षा के प्रथम दिन अंग्रेजी विषय में हाई स्कूल के 175 व इंटरमीडिएट के 240 बच्चे शामिल हुए। सीट प्लानिंग के अनुसार बैठ कर बोर्ड परीक्षा के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है। जिससे बच्चों के स्तर का मूल्यांकन हो सकेगा। परीक्षा कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य लायक राम पांडे,शिव प्रसाद,राम शंकर मिश्र,सत्येंद्र शुक्ला,राजू मिश्र, राजेश मिश्र, चंद्र प्रकाश तिवारी,संजय द...