लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। वर्तमान में 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अन्य कक्षाओं के प्रभावित होने की शिकायतों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गम्भीरता से लिया है। कार्यवाह माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने इस संबंध में बुधवार को सभी जिला विद्याल्य निरीक्षकों के नाम आदेश जारी कर कहा है कि जिलों में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों में संचालित प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अन्य कक्षाओं को भी प्रत्येक दशा में सुचारू रूप से संचालित किए जाएं। इस संबंध में प्राप्त किसी भी शिकायतों पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...