धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीसी आदित्य रंजन शुक्रवार को अचानक प्री बोर्ड का जायजा लेने के लिए उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय गोसाईंडीह पहुंचे। कई परीक्षार्थियों की अनुपस्थित व विद्यालय परिसर में गंदगी देखकर डीसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उन्हें परीक्षा में शामिल कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को दिया। प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का रिकॉर्ड तथा प्री बोर्ड वन का रिजल्ट देखा। हाईस्कूल में 11 में दो शिक्षक व मध्य विद्यालय में 10 में से पांच शिक्षक उपस्थित नहीं थे। डीसी ने जारी निर्देश में अधिकारियों, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी से कहा कि वे स्कूलों के नाम सहित ऐसी किसी भी बात की लिखित रिपोर्ट दें ताकि कार्रवाई की जा सके। इतनी मेहनत कुछ लोगों की वजह से व्यर्थ नहीं जानी चाहिए, उन पर कार...