भदोही, दिसम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में चल रहे भदोही प्रीमियर लीग सीजन चार का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर रविवार को होगा। शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच केएनपीजी सुपर किंग एवं मंगलम ईंट उद्योग के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएनपीजी सुपर किंग टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में कुल 177 रन का शानदार लक्ष्य रखा। दुर्गाचरण शुक्ला ने 44 गेंद पर 67 रन बनाया। और जयकेश केसरवानी 49 गेंदों पर 51 रन बनाते हुए शानदार बैटिंग की। जबकि जवाब में खेलने उतरी मंगलम ईंट उद्योग की टीम 16 ओवर में ही 96 रन बनाकर आलआउट हो गई। और केएनपीजी सुपर किंग टीम 81 रन से मैच जीत ली। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं, भदोही प्रीमियर लीग सीजन चार का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर रविवार को होगा। इस मौके पर डॉ. राके...