सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्र के नरौड़ा में खेले जा रहे नरौड़ा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को ज़हीर इलेवन अलीगढ़वा व टीम इलेवन नरौड़ा बीच हुआ। नरौड़ा टीम ने छह विकेट से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ज़हीर इलेवन अलीगढ़वा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 85 रन बनाई। अलीगढ़वा की टीम मैच के शुरुआती दो ओवर में पांच विकेट गंवा कर सिर्फ 13 रन ही बना सकी थी। इसके बाद टीम ने 12 ओवर के खेल में किसी तरह 85 रन तक पहुंच सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इलेवन नरौड़ा टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा यादव को मिला। आयोजक कमेटी अध्यक्ष अमित उपाध्याय व सं...