बुलंदशहर, जुलाई 8 -- मोहल्ला रामनगर निवासी प्रीत गोयल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार का नाम रोशन किया है। प्रीति गोयल ने 600 में से 341 अंक लाकर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली। उनके पिता संदीप गोयल व्यापारी हैं। प्रीति गोयल ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा गुलावठी के एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की थी। सीए बनने की प्रेरणा उनके शिक्षक सुधीर साईंदास से मिली। उन्होंने ऑनलाइन व सेल्फ स्टडी की थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 10 से 14 घंटे पढ़ाई की और इस सफलता को प्राप्त किया। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। प्रीत गोयल का कहना है की माता-पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...