प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कसारी मसारी के बाद सोमवार दोपहर में प्रीतमनगर मोहल्ले में अचानक बिजली के दो खंभे गिर गए। इससे गली में खलबली मच गई और तीन घंटे बिजली गुल रही। लोग बिजली और पानी न आने से परेशान हुए। इससे पूर्व रविवार को कसारी मसारी में बिजली के तीन खंभे गिरे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रीतमनगर के राजदेव इंटर कॉलेज के पास सोमवार दोपहर लगभग एक बजे अचानक बिजली का खंभा उखड़ कर स्कूटी पर जा गिरा, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वहां पर उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली का एक खंभा गिरने के बाद दूसरे पोल का तार भी खिंच गया और वह भी टूट कर सड़क पर जा गिरा। इससे पूरे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। तीन घंटे बाद बिजली बहाल हुई। एसडीओ बमरौली ने बताया कि नया पोल लगाकर बिजली...