प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। प्रीतमनगर दुर्गा पूजा पार्क में इस बार जनमानस को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का नजारा दिखेगा। पिछले वर्ष तेजस विमान की थीम पर हुए महोत्सव के समापन के एक महीने के भीतर ही दुर्गा पूजा समिति के मुख्य सचिव देवाशीष मजूमदार, अध्यक्ष अनूप चटर्जी व कोषाध्यक्ष अमित घोष ने महोत्सव के 40वें वर्ष की थीम बांके बिहारी मंदिर रखने का निर्णय लिया था। पार्क में चौदह अगस्त से कोलकाता से आए बीस कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं। पंडाल की लंबाई 115 फीट, चौड़ाई 76 फीट व उसकी ऊंचाई 70 फीट है। पंडाल का निर्माण कार्य 24 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पंडाल की आंतरिक साजसज्जा वृंदावन के मंदिर की तर्ज पर सुनील बरुआ की टीम कर रही है। पंडाल का ढांचा तैयार किया जा चुका है। पूजा पंडाल में नवरात्र की पंचमी तिथि को मातृ शक्तियों की ओ...