आगरा, सितम्बर 13 -- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच बनाई गई है। विद्यालय का लक्ष्य है कि यहां प्रशिक्षित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करें। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 गर्ल्स इंटर जोनल उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम 2025-26 के चयन की प्रक्रिया 15 से 17 सितंबर तक विद्यालय के क्रीड़ांगण में आयोजित की जाएगी। चयन से पूर्व तैयारियों को लेकर कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता पूनम यादव ने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह गालियों में लड़कों के साथ खेलती थीं, तब उन्हें पता चला कि क्रिकेट लड़कियों का भी खेल है। उन्होंने कहा...