बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्गम पोर्टल एवं उद्गम पुस्तक का लोकार्पण किया। गांव काजमपुर देवली स्थित राजकीय हाईस्कूल की शिक्षक प्रिया तायल का बहुपद विभाजन दर्पण अर्थात गणित को सरल तरीके से समझाने के लिए नवाचार शिक्षक के रूप में चयन कर प्रकाशित किया गया है। अध्यापिका प्रिया तायल का यह नवाचार छात्रों के लिए बहुपद विभाजन जैसे जटिल विषय को सरल, रोचक और आनंददायक तरीके से समझाने का एक अभिनव प्रयास है। पुस्तक में प्रिया तायल को कुल छह पृष्ठ दिए गए हैं, जिनमें उनके द्वारा किए गए कार्य और गणित लैब की झलक विस्तार से प्रकाशित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...