नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दिवंगत कारोबारी संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को अपने पति की संपत्ति की सूची सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की अनुमति दे दी। हालांकि इसके साथ ही अदालत ने एक हिदायत देते हुए सभी पक्षों को इस जानकारी को गोपनीय बनाए रखने के लिए भी कहा। कोर्ट का यह निर्देश करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा कपूर और कियान राज कपूर द्वारा अपने पिता की संपत्ति के बंटवारे को लेकर दायर किए गए मुकदमे में आया है। सुनवाई के दौरान प्रिया कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों व संजय की मां रानी समेत मामले के सभी पक्षकारों के वकीलों ने अदालत को आश्वासन दिया कि वसीयत की सामग्री मीडिया में लीक नहीं की जाएगी। हालांकि करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने इस गोपनीयता को संपत्ति खत्म करने का बहाना बताते हुए इसका विरोध किया। फैसला सुना...