गंगापार, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में तहसील मेजा के विभिन्न कार्यालयों में एक दिन के लिए बालिकाओं को अधिकारी बनाकर उन्हें कुर्सी पर विराजमान करते हुए, शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण पेश किया। छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी बनाकर उन्हें विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं में रोमांचक ढंग से सामने रखी कई समस्याओं की फाइलों का निबटारा किया। कस्तूरबा गॉधी इंटर कालेज मेजा खास में कक्षा आठवीं की छात्रा प्रियांशी शुक्ला को खण्ड शिक्षाधिकारी मेजा की कुर्सी पर बैठाया गया, जबकि इसी कालेज की छात्रा गरिमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के अधीक्षक कुर्सी पर बैठाया गया। इसी कालेज के कक्षा 10 में अध्ययनरत नैना नामक छात्रा थी, विद्युत उपखण्ड अधिकारी मेजा की कुर्सी पर बैठाकर उनका हौस...