दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व 'बसंत पंचमी' प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रांगण में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर माता शारदे की वंदना की और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर भविष्य का आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक और प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूरा संस्थान परिसर 'जय मां शारदे' के उद्घोष से गुंजायमान रहा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने भी इंस्टिट्यूट में पहुंचकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...