गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद। जिले की छात्रा प्रियंका चौधरी ने आईआईटी जोधपुर में आयोजित 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रियंका डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विधि पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही हैं। प्रियंका की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के प्रबंधक महेंद्र अग्रवाल, कुलाधिपति नितिन अग्रवाल, प्रो. कुलाधिपति अखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा, प्रो. कुलाधिपति अकादमिक पीयूष श्रीवास्वत, प्रो. कुलाधिकपति प्रो. प्रसेनजीत कुमार ने शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ. राजीव रतन और निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करती हैं। - गुलशन भारती

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...