गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- लोनी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रोनिका सिटी में बुधवार सुबह प्रिंटिंग फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लोनी फायर स्टेशन पर बुधवार को सुबह करीब 11:16 बजे एक व्यक्ति ने सूचना दी कि ट्रोनिका सिटी सेक्टर बी 3 स्थित प्रिंट पैक इंडिया नाम की फैक्टरी में आग लगी है। तीन फायर टेंडर टीम के साथ मौके पर भेजे गए। दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही फैक्टरी में मौजूद पांच-छह लोग बाहर जा चुके थे। यहां फैक्टरी के भूतल पर आग लगी थी, जिसे दोनों ओर से बुझाने का काम शुरू किया। ज्वलनशील सामग्री अधिक होने से आग काफी विकराल थी, जिसके चलते दमकलकर्मियों को वीए सेट पहनकर अंदर जाना पड़ा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह न...