आगरा, दिसम्बर 28 -- जनवरी माह में आयोजित होने वाली प्राशा प्रीमियर लीग (पीपीएल) शहरवासियों को चौकों-छक्कों, जोशीले मुकाबलों और खेल भावना से भरपूर अनुभव प्रदान करेगी। लीग की औपचारिक जानकारी रविवार को पश्चिमपुरी स्थित एक पैलेस में आयोजित टीम जर्सी अनावरण समारोह के दौरान दी गई। आयोजक प्राप्ति माहेश्वरी और राज गुप्ता ने बताया कि प्राशा प्रीमियर लीग का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा, अनुशासन और टीम भावना से जोड़ते हुए उन्हें अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। लीग में कुल 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जो चैंपियन बनने के लिए आपस में कड़े मुकाबलों में भिड़ेंगी। जर्सी लॉन्च समारोह के मुख्य अतिथि गुंजन गर्ग एवं सम्मेद जैन ने प्रशा प्रीमियर लीग को एक सराहनीय सामाजिक पहल बताया। इस अवसर पर फ्रेंचा...