मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। प्रभु यीशु के धरती पर आगमन की खुशियां गुरुवार को हर तरफ दिखीं। जिले के चर्चो को रंग-बिरंगी झालरों से सजाए गए थे। पर्व को मनाने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक क्रिसमस-डे की धूम रही। बुधवार रात से शुरू हुआ त्योहार गुरुवार रात तक हर्षोल्लास एंव धूमधाम के साथ मनाया गया। चर्चों में शाम तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते रहे जबकि बच्चों को आकर्षक उपहार भी दिए गए। नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चर्चो में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। प्रभु यीशु की मूर्ति के आगे ईसाई धर्मावलंबियों ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की। वहीं घरों पर भी देर रात तक प्रार्थना, गीत-संगीत, केक बांटने एवं मिठाइयां खिलाने का सिलस...