सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र समेत पंद्रह परीक्षा केन्द्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक पदों के लिए प्रारंम्भिक परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला वीक्षक व महिला पुलिस बल कर रही थीं। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जा रही थी। परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों में भारी गहमागहमी देखी गई। कई सारे महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी केन्द्र पर देखे गए। बहरहाल, परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र में 1857 की क्रांति कहां से प्रारंभ हुई, अंतरराष्ट्रीय...