गोपालगंज, सितम्बर 10 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से वर्ग 3-8 तक के छात्रों के बीच अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गया। परीक्षा में प्रखंड के कुल 19 हजार 263 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा 10 सितंबर से 18 सितंबर तक दोनों पालियों में होगा। पहले दिन पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने बताया कि परीक्षा को लेकर शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों की जगह दुसरे विद्यालय में वीक्षक के रुप में प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार से वर्ग 3-8 तक के छात्रों का 16 सितंबर तक तथा वर्ग 1-2 के छात्रों का 17-18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दुसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे...