गोपालगंज, जनवरी 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 31 जनवरी को "हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास" थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम वीरकर ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार इस संगोष्ठी का आयोजन सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कराया जाए। निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से संगोष्ठी में बच्चों की अधिगम प्रक्रिया, शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास, नैतिक मूल्यों और जीवन कौशल से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान यह संदे...