भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन 31 जनवरी को होगा। संगोष्ठी की थीम है- 'हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास'। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ एसएसए को संगोष्ठी के आयोजन का निर्देश दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने पत्र जारी कर कहा कि अभिभावकों को यह अवगत कराया जाना महत्वपूर्ण है कि बच्चों के शिक्षण और विकास की प्रक्रिया में विद्यालय व अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। इस संगोष्ठी के माध्यम से सभी अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है। ताकि बच्चे एक आत्मनिर्भर समाज के सक्रिय सदस्य बने। संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शिका उपलब्ध क...