अल्मोड़ा, अक्टूबर 6 -- ब्लॉक के प्रारंभिक वर्ग के शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त है। त्योहारी सीजन में वेतन रोके जाने से शिक्षक वर्ग में नाराजगी है। उन्होंने जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण कई लोगों की ईएमआई समय पर जमा नहीं हो पाई है। इससे उन्हें पेनल्टी और सिविल स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ रहा है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि पूरे जनपद अल्मोड़ा में केवल द्वाराहाट विकासखंड ही ऐसा है, जहां अब तक वेतन जारी नहीं हुआ है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उपशिक्षा कार्यालय की ओर से समय पर ट्रेजरी को वेतन बिल न भेजे जाने के कारण वेतन भुगतान में देरी हुई। इस कारण शिक्षकों का दशहरा पर्व बिना वेतन के निराशाजनक बीता। शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित पालीवाल ने चेता...