बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- नावकोठी, निज संवाददाता। कुष्ठ रोगी खोजीअभियान की सफलता हेतु आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पीएचसी में शनिवार को किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की। पीएमडब्ल्यू रंजन कुमार शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि राज्य सरकार ने ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है। कुष्ठ लाइलाज नहीं है, बशर्ते इसकी पहचान प्रारंभिक अवस्था में हो जाए। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क जांच की व्यवस्था है। जांच के उपरांत कंफर्म रोगियों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान संचालित होना है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को इस अवधि में अपने पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घरों का भ्रमण कर कुष्ठ रोगी की खोज करनी ह...