गोपालगंज, जनवरी 13 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंगलवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह से ही विद्यार्थियों की लंबी कतारें विद्यालय परिसरों में नजर आईं। विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं अपने-अपने विषयों की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए।विद्यालय प्रशासन के अनुसार इंटर की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड परीक्षा का अहम हिस्सा है। इसमें शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। रामकृपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर के शिक्षकों ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दु...