सासाराम, सितम्बर 6 -- शिवसागर। जन सुराज पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ठाकुर शनिवार को डुमरी पंचायत के प्रयागपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने अपने कुलदेवी व ग्राम देवताओं की पूजा-अर्चना की। साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. ठाकुर ने कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव तक जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को पहुंचाना है। मौके पर उनके पति डीएफओ मृत्युंजय माधव, सत्यजीत कुमार, कुलदीप कुमार, सत्यप्रकाश शर्मा, बब्लू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...