नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के मंगरौली बांगर गांव में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के मामले में एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। केस मंदिर की देखरेख करने वाले व्यक्ति की ओर से दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बीते साल भी शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। संपत्ति पर कब्जा करने को लेकर एक मामला न्यायालय में भी चल रहा है। सेक्टर 168 स्थित मंगरौली बांगर गांव निवासी भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गाटा संख्या 364 पर बने मंदिर की देखरेख करते हैं। गांव का हरेंद्र प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोप है कि हरेंद्र ने मंदिर के बराबर वाली जमीन खरीद ली है। वह इस जमीन के आड़ में मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। जमीन खरीदने के पीछे उसकी यही मंशा थी।...