गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शाहपुर इलाके में एक प्रापर्टी डीलर नाबालिग को घर में नौकरानी के रूप में रखकर न सिर्फ काम करा रहा था बल्कि पत्नी के न रहने पर शारीरिक शोषण भी करता था। हैवानियत से तंग आकर किशोरी यहां से भागकर अपने घर पहुंची तो भाइयों ने भी भगा दिया। लावारिस हाल में मिली किशोरी को पुलिसवालों ने चाइल्ड लाइन में भेजा। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के अधिकारियों ने नाबालिग से बात की तब हैवानियत की पूरी घटना सामने आई। नाबालिग की तहरीर पर पुलिस ने रेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। गीडा इलाके की रहने वाली बच्ची की मां ने नौ साल की उम्र में ही बेटी को शाहपुर इलाके के शक्तिनगर बिछिया चौहान टोला निवासी एक रेलकर्मी के यहां पहुंचा दिया। बच्ची के पिता की मौत हो चुकी थी, ऐसे में मां को अपने बच्चों को पालने में...