सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में प्रापर्टी डीलर खरीदारों से धन लेकर उन्हें जमीन नहीं दे रहे हैं। वादा खिलाफी से परेशान खरीदार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय क़ी गुहार लगा रहे हैं। जिसकी पुष्टि अखबार नहीं कर रहा है। इसके बाद भी उनके न तो पैसे लौटाये जा रहें हैं न ही जमीन मिल रही है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इन प्रापर्टी डीलर के आगे प्रशासन बेबस व लाचार है। नगर पंचायत मगहर के चकरिया ताल की काश्तकारों की जमीन प्रापर्टी डीलर द्वारा मिट्टी डालकर जबरिया उसे पाट दिया गया है। जिसकी प्लाटिंग कर डीलर बेच रहे है। हालात यह है क़ि राजस्व टीम नहीं प्रापर्टी डीलर स्वयं जमीन को चिंहित कर नम्बर का निर्धारण कर रहे हैं। मनमाने तरीके बैनामा कर रहे हैं। ऐसे में काश्तकारों की जमीन अधर में ...