फतेहपुर, जनवरी 14 -- असोथर। रामसुमेर हत्याकांड की गुत्थी देखने में जितनी साफ सपाट दिख रही है उतनी है नहीं, परिवार के लोग रंजिश, दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं। हत्या इतनी बेरहमी से की गई है। इरादा सिर्फ और सिर्फ हत्या ही था। यह साफ है, लेकिन वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस के पास प्रापर्टी और प्रेम प्रसंग का एंगल है। जिस पर खुलासे में लगी पांच टीमें होमवर्क कर पूछताछ में जुट गई है। ग्रामीण भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। रामसुमेर अपने दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई गोकुल सिंह है। जो कानपुर में रहकर काम करता है। रामसुमेर की शादी हरदों खागा में हुई थी। पत्नी रेनू की सगी छोटी बहन से गोकुल की शादी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गोकुल के हिस्से के खेत रामसुमेर ने खरीद लिये थे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किन परिस्थितियों...