रामपुर, जुलाई 8 -- प्रानपुर रोड जगह-जगह दलदल बनने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। पुलियों के निर्माण पर डाली जा रही मिट्टी परेशानी का सबब बन रही है। शहर से तोपखाना, हजरतपुर से प्रानपुर सैदनगर को जाने वाली रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई दो ऊंची पुलियों से लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार की सुबह भारी बरसात के कारण लोगों का पुलिया पर से गुजरना मुश्किल हो गया। लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं युवा नेता मुस्तफा हुसैन ने प्रानपुर रोड पर बनी दोनों पुलियों का निरीक्षण कर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को जाना। लोगों ने बताया कि पुलिया अत्यधिक ऊंची बना दी गई हैं। पुलिया पर रैंप मिट्टी से बनाया गया, जिस वजह से बरसात में पुलिया पर चढ़ना मुश्किल हो गया है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से मांग की है की...