गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राग, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम दहिया के नेतृत्व में प्राध्यापकों, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में योग कर जीवन भर प्रतिदिन योग करने की शपथ ग्रहण ली। प्राचार्या ने कहा कि यदि हम अपना जीवन तनाव से मुक्त करना चाहते हैं तो योग ही एकमात्र विकल्प है। आज प्रतियोगिता का दौर है, जिसमें सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यदि प्रतिदिन योग करें तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। हमारा मस्तिष्क शांत रहेगा और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. सतीश यादव ने सभी विद्यार्थियों क...