पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत। स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उत्सव के रूप में किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने देखा। निदेशक डॉ.हेमन्त जगोता ने भी विचार रखे। एमएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार ने कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य असाधारण बलिदान को याद करना और उसे सच्ची श्रद्धाजलिं देना है। ताकि बच्चों एवं युवाओं को साहस, बलिदान और सच्चाई के प्रति अटूट निष्ठा की प्रेरणा मिल सके। संचालन प्राध्यापक शाहिद खान एवं छात्रा राशिका भारती ने किया। इस मौके पर छात्रा स्नेहा, निकिता, अनीसा, दानिया, स्मिता, आयुष, प्रिया, सोनली, आकांक्षा, मापुरी, राशिका, अंजलि, कशिश, प्राची, शिक्षक डॉ. कृष्णा शर्मा, अंग्रेज कौर, राजपाल, सोनिया...