नोएडा, सितम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के चालक ने सरकारी कार से रविवार की रात स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सरकारी कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण के अधिकारी का चालक निलेश रविवार की रात सरकारी कार को लेकर किसी काम से सेक्टर ओमीक्रोन की तरफ जा रहा था। बताया गया है कि मिग्शन सोसाइटी के समीप कार को विपरीत दिशा में ले जा रहे चालक ने सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गाजियाबाद साहिबाबाद के रहने वाले यूनस और साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को नजदीक...