सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- - अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ऋषि को मारी ताबड़तोड़ गोली - बदमाशों की गोली से मरा ऋषि का पूर्व से हैं अपराधिक इतिहास, कई बार गया था जेल फोटो: 09-Sep-SK-01, घटनास्थल की जांच करती फॉरेंसिक टीम। 09-Sep-SK-02, गोली मारकर हत्या की सूचना पर घटनास्थल की जांच करते एसडीपीओ व अन्य। 09-Sep-SK-03, दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की सूचना के बाद मौके पर उमड़ी भीड़। सोनबरसा(सीतामढ़ी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लालबंदी-सोनबरसा बॉर्डर जाने वाले रिंग बांध सड़क पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिनहाड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश ऋषि मंडल (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। ऋषि मंडल सोनबरसा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक वार्ड 09 निवासी हरिनारायण मंडल का पुत्र था। ऋषि का भी पूर्व से अपराधिक इतिहास सोनबरसा थाने में दर्ज है। व...