जमशेदपुर, जनवरी 9 -- बोड़ाम प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लावजोड़ा में 10 जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला का आयोजन होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ मेला सुबह 10 बजे से लगेगा। मेला में प्रखंड के लोगों की निशुल्क स्वास्थ जांच कर दवाएं भी दी जाएंगी। जिन रोगों का इलाज मेले में संभव नहीं होगा, ऐसे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार के लिए उचित परामर्श दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...