बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- सादुल्लाह नगर। विकास खंड रेहराबाजार के ओबरीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में न तो नल की सुविधा है और न ही पानी की टंकी, जिससे मरीजों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। ग्रामीण अकरम, इस्राइल, मोहम्मद फरहान, राम नरेश व मसीहुददीन ने बताया कि बीमार अवस्था में बाहर से पानी लाना मुश्किल होता है और इससे सेहत और बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी पानी की समस्या को गंभीर बताया है। अस्पताल में डॉक्टर शिवम द्विवेदी, चीफ फार्मासिस्ट नफीस, फार्मासिस्ट जहीरूल हसन व सफाई कर्मी राम सजीवन कार्यरत हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय भान ने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ...