गाजीपुर, जून 15 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बंद जनरेटर को शनिवार को तेल भरकर चलाया गया। इस दौरान चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तथा मरीजों को प्रचंड गर्मी से निजात मिली। 'हिन्दुस्तान' अखबार ने जनरेटर नहीं चलाए जाने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद में सक्रिय हुए जिम्मेदारों ने जनरेटर की मरम्मत कराकर शुरू करा दिया। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली जाने पर पंखा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बंद होने की समस्या से निजात मिली। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नारायण दास चौरसिया ने बताया कि देर से ही सही दुरुस्त होकर जनरेटर को चालू करना कराया गया। इससे अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ ही यहां आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्...