सहारनपुर, सितम्बर 17 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित वालिया ने बताया कि यह शिविर सिकंदरपुर सीएचसी, तीतरो, सलारपुरा, कुंडाकला, दूधला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 29 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी लगाया गया। सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। सीएचसी में शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष राजेश गांधी शर्मा ने किया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी परामर्श के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में बाल रोग, स्त्री रोग, दंत रोग आदि़ के विशेषज्ञों के अलावा सामान्य ओपीडी, आयुष एवं यूनानी विभाग के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएँ दीं। आयुष्मान कार्ड बनवाने, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, टीबी की जांच तथा दवाइयों ...