वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फुलवरिया स्थित पहलू का पुरा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की दोपहर खौलती सब्जी गिरने से कक्षा एक का छात्र ऋषभ सोनकर गंभीर रूप से झुलस गया। सात साल के ऋषभ के दोनों पैर झुलस गए। उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चा 30 फीसदी झुलसा है। पहलू का पुरा प्रा. विद्यालय में सोमवार दोपहर मिडडे मील वितरण के दौरान यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे लाइन में लगकर भोजन ले रहे थे। इसी वक्त धक्कामुक्की के चलते ऋषभ गर्म सब्जी के बर्तन से टकरा गया। खौलती सब्जी उसके पैरों पर गिर गई। बच्चे को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता ने बताया ...