पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर ललौरीखेड़ा ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों के मर्जर किए जाने के विरोध में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर किए जाने को न्याय संगत नहीं बताया। प्राथमिक शिक्षक संघ ललौरीखेड़ा के अध्यक्ष संतोष कुमार गंगवार और मंत्री चंद्र मोहन गंगवार ने ज्ञापन में कहा कि बुनियादी शिक्षा स्कूल बंद होने से कमजोर हो जाएगी और बच्चों के भविष्य पर खतरा होगा। ज्ञापन देने वालों में बाबूराम गंगवार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मरौरी, ललौरीखेड़ा ब्लॉक के मंत्री चंद्र मोहन, अमरिया मंत्री अंकित भारती , पुष्पेंद्र कुमार, अयोध्या प्रसाद गंगवार, अनुराग, सुरेंद्र कुमार, नंदकिशोर ,शिक्षक...